इन दिनों आप सब सोशल मीडिया पर देखते होंगे रोज़ नए नए लैपटॉप लांच होते हैं और सभी कंपनी अपने नए लैपटॉप्स लेके आती रहती और इससे कम्पटीशन भी काफी बढ़ गया हैं. और इस पोस्ट में आपको dell inspiron 14 2022 review मिलेगा|
हाल ही में Dell ने अपना इन्सपिरों सीरीज जो काफी सालो से चली आ रही उसका एक अपग्रेड वर्शन लांच किया जो Dell Inspiron 14 2022 हैं जो sustainaibility, लाइट वेट और every day use उसे क लिए बेहतरीन और budget laptop साबित होता हैं |
Dell Inspiron 14 2022 Review
Looks and Design
अगर इसकी डिज़ाइन की बात करे तो इसमें आपको निचे की तरफ air vent मिलते हैं जो आपके वर्क स्मूथ चलाएगा और लैपटॉप ज्यादा टाइम तक heat नहीं करेगा |
इस लैपटॉप में आपको 2 colour मिलजायेगा platinium silver और pebble green जो काफी बढ़िया कलर हैं |
Ports and Buttons
अगर पोर्ट्स की बात करे तो आपको इसमें सभी पोर्ट्स देकने को मिलजाएँगे . इसमें आपको 2 USB 3.2 Gen 1 Type A ports, 1 USB 3.2 Gen 2X1 Type C with Power Delivery and Display port, 1 Audio Jack, 1 HDMI 1.4 Port and 1 Power Adapter Port.
Display
अगर इस लैपटॉप की डिस्प्ले के बारे में बात करे तोह इसमें आपको 14 Inch की 16:10 FHD+ की डिस्प्ले मिलजाएगी जो 250 nits WVA डिस्प्ले हैं और साथ ही में आपको 720P FHD webcam देकने को मिलता हैं जो काफी बढ़िया हैं |
Keyboard
डैल इस कीबोर्ड Titan Gray English International Backlit Keyboard बोलता हैं और इसका कीबोर्ड भी काफी सही हैं और कीस का ट्रेवल डिस्टेंस भी नार्मल कीबोर्ड की तरह हैं और mouse pad भी नार्मल साइज का हैं और इसमें आपको Fingerprint scanner मिलता हैं जो आपकी Privacy को ध्यान में रखते हुए दिया हैं |
Speakers And Multimedia
अगर इसके स्पीकर की बात करे तो इसमें आपको stereo speakers मिलते हैं जो Wave Maxx Audio PRO के साथ आते हैं जो इसकी साउंड quality को काफी हद तक बढ़िया बनता हैं |
Battery
अब आते हैं Battery पर अगर इसकी बैटरी की बात करे तो Fast charging का सपोर्ट मिलता हैं जो USB Type C से चार्ज होगा जो काफी बढ़िया बात हैं |
Processor And Storage
अगर हम इसके processor की बात करे तो इसमें आपको 12th Gen Intel Core i3 मिलता हैं जो windows11 operating सिस्टम पर बेस और इसमें आपको 8GB की RAM और 512GB SSD स्टोरेज मिलजाती हैं |
अगर इसके graphics की बात करे तो Intel की तरफ Intergated ग्राफ़िक्स देखने को मिलता हैं जो everyday use के लिए sufficient हैं और इससे आपके काम में कोई रुकावट नहीं आएगी |
Variants
इसमें में आपको काफी वैरिएंट्स देखने मिलते हैं. इसमें में आपको Intel की तरफ से 3 वैरिएंट देखने को मिलेंगे और AMD की तरफ से 2 वैरिएंट देखने को मिलेंगे |
अगर इसकी प्राइस की बात करे तो 51,989 से लेकर 87,500 तक प्राइस जाती हैं इस रेंज में आपको अलग अलग configuration से साथ देखने को मिलते हैं |
Quick Features
Operating system | Windows 11 |
Display Type | Full HD+ 14″ |
Processor | Intel Core i3 |
RAM & Storage Capacity | 8GB RAM & 512GB SSD |
Battery Capacity & Type | Type C with 65W Fast Charging |
Graphics Card | Intel Intergated Graphics |
Fingerprint sensor | Yes |
Touch Screen | Both |
Number Of Ports | 7 |
Pricing | 51,989 To 87,500 INR |
Frequently Asked Questions
1. क्या Dell Inspiron 14 खरीदने लायक है?
Window 11 और 12Gen Intel Core i3 प्रोसेसर का कॉम्बो और पर्याप्त RAM के साथ साथ एक शालीनता से तेज़ SSD स्टोरेज Inspiron को विश्वनीय और तेज़ लैपटॉप बनता है |
2. क्या Dell Inspiron 14 2-इन -1 एक लो-एंड पीसी या मिड-रेंज है?
Dell Inspiron 14 2-इन -1 everyday use के लिए काफी बढ़िया और touchscren के साथ आता हैं जो आपके काम को काफी आसान बना देता हैं |
3. Multitasking के लिए Dell Inspiron 14 पर्याप्त है
जी हां Dell Inspiron 14 आपके तमाम काम एक साथ करने की क्षमता रखता हैं |
Conclusion
अगर आप multitasking के लिए लैपटॉप ले रहे हैं यानि make money online, वर्क फ्रॉम होम, और online study के तो आपके लिए काफी बढ़िया रहेगा और इसका dell 2 in 1 laptop भी आता हैं उसमे आपको टचस्क्रीन मिलती हैं जिससे आपका काम स्मूथ तरीके से होगा |