All New HP DRAGONFLY Folio G3 Review in Hindi (25 Oct 2022)

हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में HP की तरफ से आनेवाला नया लैपटॉप Hp Dragonfly Folio G3 के रिव्यु देंगे.

दोस्तों आज कल कई सारे laptop लांच हो रहे हैं हर एक कंपनी अपने नए नए लैपटॉप लांच कर रही हैं कोई gaming laptop तो कोई Chromebook लांच कर रहा आज इस टेक्नोलॉजी के दौर में लैपटॉप हर एक इंसान की जरुरत बन गयी है.

आप चाहे स्टूडेंट हो या फिर बिज़नेस man या फिर make money online कर रहे हो या किसी भी profession में हैं आज के दौर लैपटॉप होना अवश्य होगया हैं.

Hp Dragonfly  Folio G3 hands on

चलिए आज हम एक और नए लैपटॉप की बात करेंगे जो हालही में लांच हुआ है जिसका नाम है Hp Dragonfly Folio G3. जो एक कॉम्पैक्ट लैपटॉप हैं जो लैपटॉप से साथ साथ Tablet में भी कन्वर्ट होता है इस लैपटॉप की खास बात यह है की इसके साथ stylus का भी सपोर्ट मिलता हैं और स्टाइलस बॉक्स में ही आती हैं जो काफी अच्छा ऑप्शन हैं.

Pros

  • Compact in size
  • Premium looks
  • Good Webcam
  • HP pen
  • Light weight

Cons

  • Expensive
  • Display is not bigger

HP DRAGONFLY Folio G3 (Review)

Design And Looks :

HP DRAGONFLY Folio G3 डिस्प्ले की बात करे तो 13.5″ OLED diagonal 3:2 aspect ratio टचस्क्रीन के साथ आता हैं जो एक कॉम्पैक्ट साइज जिससे आप ऑफिस वर्क भी आसानी से कर सकते हैं जो एक मैग्नेटिक फीचर के साथ आता हैं जिससे आप इसकी डिस्प्ले जो जब चाहे तब फोल्ड कर सकते हैं.

HP DRAGONFLY Folio G3 looks की बात करे तो यह बहार की तरफ leather finish का वर्क किया है जो इस लैपटॉप को एक premium बनता हैं और एक प्रोफेशनल डिवाइस का रूप देता हैं.

Ports And Button:

Hp Dragonfly Folio G3 के ports and button की बात करे तो इसमें आपको बोहोत सारे ऑप्शन मिलते हैं जैसे 2 X USB-C Thunderbolt 4, 3.5mm Audio jack और Nano sim दिए गए हैं जो बढ़िया हैं लैपटॉप/टेबलेट ऑप्शन के और प्रोफेशनल कार्य के लिए.

Operating System And Processor :

Hp Dragonfly Folio G3 अपने साथ Windows 11 Pro, Windows 11 Home,Windows 11 Pro Education,Windows 11 Enterprise, Windows 10 Pro downgrade, FreeDOS ऑपरेटिंग सिस्टम के विकल्प के साथ आता हैं .

Hp Dragonfly Folio G3 के प्रोसेसर की बात करे तो यह लैपटॉप दो विकल्प के साथ आता हैं 12th Generation Intel Core i5 or Intel Core i7 प्रोसेसर्स. इस लैपटॉप में जो chip लगी है वोह intel U Series की तरफ से डिज़ाइन हुई हैं जो खास तोर हलके और कम वजन वाले लैपटॉप डिवाइस के लिए डिज़ाइन किया हैं यह लैपटॉप अपने साथ hybrid architecture जो performance cores और efficiency cores दोनों पर काम करता हैं. क्योंकि यह एक इंटेल चिप है इसमें आपको ARM पर आधारित Qualcomm processor वाले Folio की तुलना में बैटरी लाइफ में कमी दिख सकती हैं

HP DRAGONFLY Folio G3 Specification, Pen & Features:

Hp Dragonfly Folio G3अपने साथ नया क्या लाता हैं Folio series से जो HP new Dragonfly Folio pen का सपोर्ट हैं जो इस laptop को अलग बनता हैं.

नया HP Dragonfly Folio pen जो अधिक गोल आकर में आती हैं और पिछले HP Folio pen की तरह सपाट और फ्लैट नहीं है. जिससे इसका पकड़ना और उपयोक करना काफी आरामदायक हो जाता हैं और इसमें आपको 3 प्रोग्रामेबल बटन मिलते हैं.

HP pen में आपको एक स्विच भी मिलती हैं यह ही वजह है की पेन कीबोर्ड डेक के शीर्ष पर नहीं रखा तो अब आप मैग्नेटिक रूप से pen को राइट साइड attach किया हैं और साथ ही में आटोमेटिक चार्जिंग ऑप्शन हैं जिससे आपको इसे अलग चार्ज नहीं करना पड़ेगा.

Hp Dragonfly Folio G3 के और फीचर की बात करे तो इसमें केबोर्ड डेक के ऊपर ही स्पीकर ग्रिल मिलती हैं जो अच्छा साउंड अनुभव देता है और keyboard और trackpad को थोड़ा बड़ा करदिया है और एक बात इस लैपटॉप में गौर करने की मिलेगी की इसके साइड पर कोई स्पीकर देखने को नहीं मिलता हैं.

हम अपना टाइम अक्सर webcam के सामने गुज़र देते हैं जिस के लिए HP Dragonfly Folio 3 आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं. अभी के लैपटॉप में अक्सर 2022 के कई सारे लैपटॉप 1080P का webcam देखने को मिलता हियँ लेकिन HP ने थोड़ा एडवांस किया जिसमे आपको 8 megapixel का कैमरा मिलता हैं जो wide angle के साथ आता हैं. यह भी एक बड़ा कदम है की बाकी Folio 720P वेबकेम से काफी बढ़िया इमेज कॉलिटी हैं और आप अपने call पर पिक्सेलेटेड नहीं दिखेंगे.

HP Dragonfly Folio G3 Specs

Operating system Windows 11 Pro
Windows 11 Home
Windows 11 Pro Education
Windows 11 Enterprise
Windows 10 Pro downgrade
Free DOS
Display Type 13.5″ OLED diagonal 3:2 aspect ratio
ProcessorIntel Core i5 or Intel Core i7 U series
RAM & Storage CapacityUp to 32GB RAM LPDDDR5 &
256 GB up to 512 GB PCIe NVMe M.2 SSD SSD TLC
256 GB up to 2TB PCIe NVMe M.2 SSD
Up to 512 GB PCIe NVMe Value M.2 SSD
Battery Capacity & Type53 WHr battery rated at 13 hours 30 minutes, 7 hours for OLED Panel
Graphics CardIntel Iris Xe Graphics
Keyboard Magnetic HP pen attach with keyborad
Touch ScreenYes
Number Of Ports2 USB-C Thunderbolt 4
3.5mm audio jack
Nano SIM

Conclusion:

जब हमने HP Dragonfly Folio G3 को टेस्ट किया तो यह लैपटॉप hp के पिछले फोलियो की तरह ही था. यह डिवाइस और पिछले folio की बिच में फर्क देखे तो डिज़ाइन का फ़र्क़ है और प्रोसेसर परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर का फ़र्क़ हैं जिससे आपको एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा. HP उन कम्पनीज में से है की आनेवाले सालो में हाइब्रिड उपकरणों में ज्यादा मानती हैं.

1. HP Dragonfly Folio G3 price in India?

Ans. The price HP Dragonfly Folio G3 price in India is ₹2,01,000

2. What ports does a HP Elite Dragonfly have?

Ans. ports does a HP Elite Dragonfly have
2 USB-C Thunderbolt 4
3.5mm audio jack
Nano SIM

3. HP Dragonfly Folio G3 release date?

Ans. The release date of HP Dragonfly Folio G3 is 25th August 2022 which already in market

Also. Read

Hey, I am Shaikh Mustakim an engineer by profession and a Blogger by Passion I am the founder of shaikhytech.com. Shaikhytech is a hindi technology blog for better and easier ways to spread new techs in Hindi.

Leave a Comment