Laptop/Computer Ke Keyboard me Kitne Button Hote Hai? | Keyboard में कितने बटन होते हैं ? (2022)

हेलो दोस्तों आज हर एक इंसान कीबोर्ड का इस्तेमाल करता हैं कोई लैपटॉप में तो कोई कंप्यूटर में तो कोई मोबाइल पर आज हम अपनी रोज़ मर्रा की ज़िन्दगी में कीबोर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो हमारे मन में कुछ सवाल आते होंगे की कीबोर्ड में कितने बटन होते हैं?(keyboard me kitne button hote hai) कीबोर्ड एक लाइन में क्यों नहीं होता हैं? computer me kitne batan hote hai?और ऐसे कही आते होंगे तो आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में इन सारे सवाल के जवाब मौजूद हैं | लेकिन इससे पहले कीबोर्ड के बारे में कुछ जानकारी हासिल करते हैं |

keyboard का अविष्कार अमेरिकन इन्वेंटर नमक Christopher Latham Sholes के द्वारा पहला Qwerty कीबोर्ड का अविष्कार किया हैं | जिन्हे Father Of Typewriter भी कहा जाता हैं |

Best Budget Laptops in India

अगर कीबोर्ड हिस्ट्री की बात करे तो सबसे पहले typewriter का आविष्कार हुआ जो आज कुछ जगज पर देखने को मिलता हैं जब की कंप्यूटर कीबोर्ड electrocmechanical डाटा एंट्री और कम्युनिकेशन derives के आमतौर पर दो उपकरणों का इस्तेमाल होता teleprinters और keypunch.

आईये पहले ये जानते हैं के कीबोर्ड में कितने प्रकार होते हैं। (keyborad me kitni key hoti hai)

Types of Keyboard

  1. Desktop or Full sized keyboard
  2. Laptop Type
  3. Flexible keyboard
  4. Handheld keyboard
  5. Thumb sized keyboard
  6. Multifunctional keyboard

Laptop/Computer Ke Keyboard me Kitne Button/Keys Hote Hai?

वैसे तो आज की टेक्नोलॉजी से हिसाब से अलग अलग कीबोर्ड हैं और उन सभी अलग अलग कीबोर्ड में बटन (key) की संख्या भी अलग अलग होती हैं लेकिन जो standard keyboard जो हर जगह आमतौर पर उसे होता हैं उसमे 104 button होते हैं जो आपको आमतौर पर घर और ऑफिस पर देखने को मिलेंगे जो स्टैण्डर्ड कीबोर्ड कहा जाता हैं।

आज से पहले standard keyboard में 84 button (बटन) हुआ करते थे लेकिन आगे बढ़ते इस टेक्नोलॉजी के दौर में कुछ साल पहले इसकी संख्या बढ़ कर कर 104 बटन कर दी और लैपटॉप के कीबोर्ड में 102 बटन आते हैं |

Keyboard me Kitne Button Hote Hai

लेकिन आज इस technology के दौर में लैपटॉप में भी अलग अलग किसम के कीबोर्ड देकने को मिलते हैं जो आपके कामको आसान कर देगा जैसे video creators, gamers और professionals के लिए तैयार किया जाता हैं |

आज कल बोहोत सारी companies आ चुकी हैं और आप अगर एक अच्छा कीबोर्ड लेने का सोच रहे हैं Logitech, Lenovo, Microsoft, HP, Dell, Zebronics, Razer और Dash Keyboard जैसी कंपनियों का कीबोर्ड लेने चाहिए |

अगर आगे चलते हुए हम लैपटॉप की keys की बात करे तो कीबोर्ड को 6 प्रकार की फंक्शन्स के बटन (keys) में बता गया हैं जैसे Function Keys, Numeric Keys, Alphanumeric Keys, Navigation Keys और Control Keys यह सारे बटन क्या काम करते हैं आईये थोड़ा विस्तार से समझते हैं |

Types Of Keys :

Function KeysF1 – F12 Keys
Numeric Keys0 To 9 and +,-,x,÷ keys
Alphanumeric KeysAlphabets and Numbers and (, . / ; : ‘ ” [ ] { }) Symbols
Navigation KeysUp, Down, Right and Left arrow keys
Control KeysCtrl, windows button, Alt key, Esc

1. Function Keys:

Function keys (बटन) सभी कीबोर्ड में ऊपर की तरफ होते हैं जो F1 – F12 तक होते हैं | फंक्शन बटन का मतलब ही यह हैं की यह हर software में अलग अलग फंक्शन में आती हैं और desktop के लये काम अति हैं जैसे F5 से आप लैपटॉप या कंप्यूटर को रिफ्रेश कर सकते हैं और F7 और F8 से आप ब्राइटनेस को घटा या बढ़ा सकते हो ऐसे ही हर एक का अलग इस्तेमाल होता हैं |

Keyboard me Kitne Button Hote Hai

2. Numeric Keys:

Numeric Keys (बटन) कीबोर्ड में दांया side में देखने को मिलते जो 0 – 9 की संख्या में हैं और calculate करने के लिए भी बटन दिए गए हैं |

इसमें आपको जोड़(Addition), घटाव(Subtraction), गुणा(Multiplication) और विभाजन(Division) का इस्तेमाल कर सकते हैं इस के साथ न्यूमेरिक बटन की संख्या 17 हो जाती हैं |

3. Alphanumeric Keys:

Alphanumeric Keys (बटन) Alphabets अक्षर और Numbers संख्या को मिला कर बनते हैं इसमें अंग्रेजी के 26 अक्षर और 0 – 9 की संख्या मौजूद होती हैं |

इसके अलावा अल्फान्यूमेरिक बटन में (, . / ; : ‘ ” [ ] { }) यह सारे चिन्ह भी शामिल हैं और जो महत्वपूर्ण बटन जैसे Enter, Space Bar, Tab, Caps Lock और Shift Keys भी अल्फान्यूमेरिक बटन का हिस्सा हैं और इसकी संख्या 54 होती हैं |

4. Navigation Keys:

Navigation Keys (बटन) का इतेमाल तो कोई भी पेज स्क्रॉल डाउन और मूव करने में इस्तेमाल होती हैं और किसी भी web पेज को navigate करने के लिए इस्तेमाल होते हैं जो आपको numeric keys के निचे मिलते हैं up-down, right-Left arrow keys में दर्शाया जाती हैं जो 4 संख्या में होती हैं

5. Control Keys:

Control Keys (बटन) का इस्तेमाल आमतौर पर शॉर्टकट्स के होता हैं जैसे Ctrl, windows button, Alt key, Esc ये सब चिन्ह वाले बटन कंट्रोल बटन में शामिल हैं इससे आप अलग अलग software में अलग अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपके काम में तेज़ी आएगी।

Conclusion :

हमे उम्मीद हैं इस पोस्ट को पढ़ कर keyboard me kitne button hote hai (कीबोर्ड में कितने बटन होते हैं) आपको जवाब मिल गया होगा और सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे। अगर आपको यह ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और घरवालों के साथ जरूर शेयर करे और अपनी राइ का इज़हार comments के ज़रिये लिख कर भेज सकते हैं।

1. Laptop ke keyboard me kitne button hote hai ?

Ans. Laptop के कीबोर्ड में 102 बटन होते हैं |

2. Multimedia कीबोर्ड में कितनी बटन होते हैं ?

Ans. Multimedia कीबोर्ड में आमतौर पर 110 से 115 keys (बटन0 होते हैं

3. कीबोर्ड में कितने फंक्शन्स के बटन होते हैं ?

Ans. कीबोर्ड में 6 फंक्शन्स के बटन होते हैं ?

Also, Check

Hey, I am Shaikh Mustakim an engineer by profession and a Blogger by Passion I am the founder of shaikhytech.com. Shaikhytech is a hindi technology blog for better and easier ways to spread new techs in Hindi.

Leave a Comment