MSI Titan GT77 Review in Hindi (25 October 2022)

MSI अपने नए नए प्रोडक्ट्स के लिए सुर्खियों में रहता हैं और खास कर लैपटॉप के मामले में उसमे भी gaming laptop पर ज़्यादा तवज्जो देता हैं अभी एक और गेमिंग लैपटॉप लांच किया अपनी Titan series में MSI Titan GT77 लांच किया जो ultimate गेमिंग का एक्सपीरियंस देता हैं जो खास कर के लिए gamers के लिए बनाया गया।

MSI Titan जो एक प्रीमियम सीरीज MSI की तरफ से और खास करके गेमिंग के लिए लेके आया हैं gamers के लिए जो आपको परफॉरमेंस, स्क्रीन एक्सपीरियंस और gaming एक्सपीरियंस को अलग लेवल पर लेके जाता हैं और आप एक प्रोफेशनल gamer हैं या ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर हैं तो यह लैपटॉप आपकी प्रॉब्लम सोल्वे करने में सक्षम रहेगा और और MSI दावा करता हैं की Titan GT77 दुनिया का fastest गेमिंग लैपटॉप हैं।

Pros

  • Best for gaming/gamers
  • Bes for graphics designing and video editing
  • 17.3″ big display The fastest
  • The processor of all time
  • 99.9 Whr ong lasting battery

Cons

  • Expensive
  • Heavy in weight
  • Not for normal use
  • IPS display not OLED

MSI Titan GT77 Review (Total Dominance)

Display:

MSI Titan GT77 अपने 360Hz euipped पैनल के साथ आता हैं लेकिन Titan GT77 को 120Hz के सारः कॉन्फ़िगर किया जा सकता हैं

Titan GT77 अपने साथ 17.3″ UHD display लाता हैं 4K 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और 100% DCI-P3 IPS पैनल डिस्प्ले शामिल हैं जिससे आपको एक बेहतरीन gaming एक्सपीरियंस देता हैं और ब्राइट कलर मिलते हैं और इस लैपटॉप में आपको color change टेक्नोलॉजी शामिल की गयी हैं जो आपके usage के मुताबिक चेंज होगी |

Ports And Buttons :

Titan GT77 में आपको कम्पलीट पोर्ट्स का सेक्शन मिलता हैं जिससे आपको को कोई भी अलग से इंतेज़ाम नहीं करने पड़ेगा और एक desktop लेवल कनेक्टिविटी मिलती हैं इस लैपटॉप 2xUSB 3.2 Gen 2 Type A, 2xThunderbolt 4, HDMI port, RJ45 port, mDP port, DC-in port, 3.5mm audio jack and SD card reader शामिल हैं।

Operating And Storage :

Titan GT77 windows 11 के साथ आता जो लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम हैं जो आपके लैपटॉप को एक बेहतरीन power प्रदान करता है।

Titan GT77 4 slots मेमोरी एक्सपेंशन के साथ आता हैं जैसे desktop में आता हैं और आपको डेस्कटॉप की ताकत देता हैं इस लैपटॉप में आपको 128GB ओवरआल कैपेसिटी 4x M.2 SSD शामिल हैं यह आपको high speed और massive स्टोरेज 8TB तक शामिल हैं Titan GT77 अधिक कुशल और विस्तृत है।

Performance :

Performance की बात करे तो इस laptop में आपको डेस्कटॉप लेवल की पावर मिलती हैं जो Intel Core i9 12900HX प्रोसेसर के साथ जो 8 performances कोर और 8 efficient कोर के साथ आता हैं जो आपको मल्टीटास्किंग और हाई डिमांडिंग परफॉरमेंस gaming का मज़ा देगा।

MSI Titan GT77 : Specifications And Features

Titan GT77 के फीचर्स की बात करे तो इसमें लेटेस्ट NVIDIA GeForce RTX 3080Ti शामिल हैं जो आपको ultimate gaming परफॉरमेंस देता हैं जो खास करके creators और gamers के लिए बनाया हैं जो आपको रीयलिस्टिक traced ग्राफ़िक्स और cutting-edge AI फीचर्स जेसे NVIDIA DLSS प्लस Mar-Q टेक्नोलॉजी जो इस लैपटॉप को और पावर देता हैं जो दूसरे लैपटोप से इसको फास्टर और हाई पेरफरोमान्स वाला बनता हैं।

MSI इसमें Overboost Technology शामिल करता हैं जो 250W की पावर देता हैं CPU-GPU का संयुक्त पूर्ण भार के साथ जो extreme परफॉरमेंस प्रदान करता हैं।

MSI Titan GT77 अपने साथ एक unique Cherry MX Ultra low profile mechanical keyboard शामिल हैं। आपके गेमिंग सत्र के दौरान सबसे crispy tactile और precise acutation सुनिश्चित करने के लिए कीबोर्ड में टू-पीस keycap structure और गोल्ड क्रॉस-पॉइंट संपर्क सिस्टम है।

इस लैपटॉप में आपको extreme परफॉरमेंस के लिए इसमें Cooler Boost Titan टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया हैं जिसमे आपको 4 fans, 7 pipes, 6 exhausts दिए गए हैं जो आपको स्मूथ और अल्ट्रा फ़ास्ट एक्सपीरियंस देगा।

Titan GT77 के और फीचर्स की बात करे तो इसमें 99.9Whr की लॉन्ग लास्टिंग battery शामिल हैं जो गेमिंग के लिए इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। इस लैपटॉप आपको लेटेस्ट WiFi 6E की connectivity मिलती हैं जो नेटवर्क स्मूथ एंड स्टेबल रखने में मदद करेगा। इस लैपटॉप में आपको Dynaudio की तरफ से स्पीकर्स दिए गए हैं जो गेमिंग में आपको एक अलग मज़ा देगा।

Specifications :

Operating systemWindows 11
Display Type17.3″ 4K display
ProcessorIntel Core i9 12900 HX
RAM & Storage Capacity4 Slots for DDR5 RAM & up to 8TB SSD
Battery Capacity & Type99.9 Whrs 4 cell Battery
Graphics CardNVIDIA GeForce RTX 3080 Ti
KeyboardRGB customize Keyboard
Touch ScreenNo
Number Of Ports10 Ports
Weight3.30 KG

Final Verdict:

अगर आप creator और gamer हो तो आपके लिए MSI Titan GT7 परफेक्ट हैं जो दुनिया का सबसे फास्टेस्ट gaming लैपटॉप साबित होता और budget की कोई दिक्कत नहीं तो आप इस लटोप के लिए जा सकते हैं।

Frequently Asked Questions:

1. MSI Titan GT77 price in India?

Ans. MSI Titan GT77 price in India is Rs. 5,26,990

2. MSI Titan GT77 release date?

Ans. MSI Titan GT77 is already on 1st June 2022

3. Are MSI Titan GT77 good laptops?

Ans. MSI Titan GT77 is suitable for creators and gamers not for all.

4. MSI Titan GT77 review

Ans. I review the entire product from top to bottom so you can easily understand what features come with this product.

Also, Read

Hey, I am Shaikh Mustakim an engineer by profession and a Blogger by Passion I am the founder of shaikhytech.com. Shaikhytech is a hindi technology blog for better and easier ways to spread new techs in Hindi.

Leave a Comment