Asus ने लॉन्च किया एक अनोखा Laptop | Asus Zenbook 17 Fold OLED दुनिया पहला फोल्डेबल लैपटॉप in Hindi (25 October 2022)

Asus ने reveal किया दुनिया का और अपना पहला फोल्डेबल लैपटॉप Asus Zenbook 17 Fold OLED और कंपनी कहती हैं यह दुनिया के पहला 17.3 inch फोल्डेबल लैपटॉप हैं जो 12.4 इंच के डिस्प्ले में तब्दील हो जाता हैं फॉल्स होजाने के बाद जो एक कैक्ट लैपटॉप बनता है

Asus Zenbook 17 Fold OLED : Price and Availability

Asus ने CES 2022 के दौरान अपना नया फोल्डेबल डिवाइस लांच किया Asus Zen book 17 Fold OLED आसुस ने इस लैपटॉप की कीमत $3499 announced की जो लगभग (Rs. 2,78,861) होगी. Asus वैश्विक स्तर पर Q4 में बेचना स्टार्ट करेगी लेकिन Asus ने अभी भारत में अपनी कीमत का खुलासा नहीं किया |

Asus Zenbook 17 Fold OLED : Specifications and Features

Design and Display:

Asus ने दुनिया का पहला फोलडबले डिस्प्ले वाला लैपटॉप लांच किया अगर इसकी डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 17 इंच OLED की बड़ी डिस्प्ले के साथ आता हैं और 12.4 इंच के डिस्प्ले में तब्दील हो जाता हैं जो एक कॉम्पैक्ट एंड कनविनिएंट साइज बन जाती हैं और यह लैपटॉप 2.5K टचस्क्रीन के साथ आता हैं और डिस्प्ले Dolby Vision सर्टिफाइड हैं जिसमे 100% DCI-P3 हैं |

Asus Zenbook 17 Fold OLED की विशेषता हैं की यह मिनिमलिस्टिक डिज़ाइन के साथ आता हैं ऐसा कंपनी का कहना हैं अगर design की बात करे तो इसमें आपको एक पोर्टेबल कीबोर्ड मिलता हैं जी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता हैं. यह लैपटॉप आपको मॉनिटर, टेबलेट और लैपटॉप तीनो तीनो चीज़ो का एक साथ में मज़ा देगा जो एक कॉम्बो पैक्ड बन जाता हैं |

Connectivity:

अगर इस लैपटॉप की connectivity की बात करे तो इसमें आपको Intel WIFI 6, Bluetooth 5.2, 2X Thunderbolt 4 Type C और 1 ऑडियो कॉम्बो जैक शामिल हैं . और इसमें आपको वर्चुअल कीबोर्ड मिलता हैं जो आटोमेटिक लैपटॉप के ऊपर रखने से कनेक्ट हो जाता हैं और इसमें आपको 5MP AI कैमरा मिल रहा हैं |

Asus Zenbook 17 Fold OLED

Operating Systems, Processor and Storage :

Asus Zen Book 17 Fold OLED के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें लेटेस्ट windows 11 आता हैं और Asus Zen Book 17 Fold OLED में 75Wh की बैटरी दी गई हैं जिससे आपको एक लम्बा बैटरी बैकअप मिलेगा और एक प्रोडक्टिविटी मेन्टेन करता हैं |

Asus Zen Book 17 Fold OLED के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Asus 12 GEN Intel Core i7 प्रोसेसर दे रहा हैं. और इसके अलावा Asus Zen Book 17 Fold OLED machine में 16GB LPDDR5 RAM और 1TB PCIe SSD स्टोरेज दे रहा हैं. और इसमें आपको इंटेल Iris xe Graphics card मिलता हैं

Features :

Asus Zen Book 17 Fold OLED के फीचर की बात करे तो इसमें स्मार्ट AI पावर फीचर शामिल हैं और Asus अपने साथ 180 degree हिन्ज लाती हैं ऐसा company का कहना हैं और Asus आपको 3 in 1 प्रोडक्ट का मज़ा देता हैं जिससे आप डेस्कटॉप, टेबलेट और लैपटॉप में तब्दील होता हैं और इसमें आपको वर्चुअल कीबोर्ड मिलता हैं जैसे ही आप कीबोर्ड को लैपटॉप के ऊपर रखते हैं तो अपने आप कनेक्ट हो जाता हैं ब्लूटूथ के जरिये जिससे आपको एक अलग लेवल का मज़ा मिलता हैं |

Frequently Asked Questions:

1. Asus Zenbook 17 Fold OLED की कीमत भारत में कितनी हैं?

Asus कंपनी ने अभी कुछ खुलासा नहीं किया लेकिन 2 लाख के आस पास हो सकती हैं |

2. Asus Zenbook 17 Fold OLED रिलीज़ डेट?

Asus कंपनी ने खुलासा किया की इस साल के आखरी Q4 में ग्लोबली बिक्री शुरू करेगा |

3. Asus Zenbook 17 Fold OLED की कीमत USA में कितनी हैं

Zenbook 17 Fold OLED की कीमत USA में $3,499 राखी गयी हैं |

Also, Read

Hey, I am Shaikh Mustakim an engineer by profession and a Blogger by Passion I am the founder of shaikhytech.com. Shaikhytech is a hindi technology blog for better and easier ways to spread new techs in Hindi.

Leave a Comment